14 total views , 1 views today

पंचकूला 02 दिसंबर हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति — स्थानीय जरनल अस्पताल सेक्टर 6 में लेब टेक्नीशियन के साथ रेप का आया मामला सामने आने से हड़कंप मच गया है। अभिषेक कुमार उम्र 28 साल चंडीगढ़ के सेक्टर 13 मनीमाजरा का वासी है। उक्त नौजवान पर एक नाबालिगा ने बलात्कार का मामला दर्ज करवाया है। ज़िला पंचकूला सेक्टर 6 चौकी इंचार्ज कमलजीत ने छोटी-सी मुलाकात में बताया कि नाबालिगा का मैटर है इसलिए हम कुछ भी नहीं बता सकते। आरोपी अभिषेक कुमार को गिरफ्तार करके आज पंचकूला कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी अभिषेक को एक दिन के रिमांड पर दिया है। सरकार चाहे दिल्ली में केजरीवाल की हो पंजाब में भगवंत मन की हो या कहीं कांग्रेस की हो या बीजेपी की महिलायें और बच्चियां कहीं भी यहां तक कि सरकारी हॉस्पिटल डिस्पेंसरी आदि में भी सुरक्षित नहीं रही हैं बलात्कार का बड़ा आरोप मामला होने के चलते स्थानीय क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 व सीआईए सेक्टर 26 की टीमें भी आनन फानन में मौके पर “मेडिकल” करवाने पहुंचीं। खबर की पुष्टि गम्भीरता पूर्वक विचारणीय है।