दाम बढ़ेंगे आधी रात से, महँगाई मोदी की साथ में

Loading

दाम बढ़ेंगे आधी रात से, महँगाई मोदी की साथ में

चंडीगढ़ ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-सरकारी डाका सरेआम आधी रात को पड़ेगा हर अमीर गरीब की जेब पर ! ज्यादातर उपभोक्ताओं के होश फाख्ता तब होंगे जब पेट्रोल पम्प पर रूपये तो पहले जितने देंगे पर पेट्रोल डलेगा कम ! खूब कहा सुनी होगी गली गलोच  भी होगी तो कहीं कहीं मारपीट भी ! भले ही  ये सब पहले भी होता रहा है ! सरकार ने वादा भी तो अच्छे दिन लाने का किया है और दाम तभी तो आधी रात से बढ़ेंगे और होंगे लागू ! पेट्रोल पम्पों वाले तो दोनों सुइयां घड़ी की ऊपर नीचे  इक दिशा में खड़ी होने की राह जोह रहे हैं !  
   जी हाँ ! आज आधी रात से ही यानि अमावस्या और पूर्णिमा की पूर्व रात से पेट्रोल के दाम 313 पैसे बढ़ेंगे और डीजल के 271 पैसे बढ़ेंगे ! आदेश सख्ती से हैं कि बढ़ी हुई कीमतें आज  आधीरात से लागू होंगी ! ये इस वर्ष कितनी बार रेट बढ़ें  लिखने की जरूरत भी नहीं है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors