वोटर पब्लिक के साथ विश्वासघात कब तक केजरीवाल संजय से जवाब की दरकार बाकी भी सब एक जैसे हैं सरकार

Loading

चंडीगढ़ नयी दिल्ली- दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने आम आदमी पार्टी के विधायक नरेश बाल्यान को जबरन उगाही के एक मामले में गिरफ्तार किया है। विदेश में बैठे गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ नंदू से बातचीत का एक ऑडियो क्लिप सामने आने के बाद यह गिरफ्तारी की गई। ऑडियो क्लिप में गैंगस्टर व विधायक के बीच व्यापारियों से जबरन वसूली के लेकर बातचीत हो रही है। अपराध शाखा के पुलिस उपायुक्त संजय कुमार सैन ने आप विधायक नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।अपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार भाजपा ने शनिवार को प्रेस वार्ता कर एक आप विधायक का एक ऑडियो क्लिप जारी किया। इस ऑडियो को शेयर करते हुए नरेश बालियान पर वसूली का आरोप लगाया है। भाजपा का कहना है कि नरेश बालियान का संबंध गैंगस्टर से है और वह वसूली गैंग चलाते हैं। अपराध शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि कथित जबरन वसूली मामले में गैंगस्टर से बातचीत का यह मामला एक साल पुराना है। प्राथमिकी नंबर 191 वर्ष 2023 में अपराध शाखा में दर्ज हुई थी। इस मामले में विधायक को शनिवार को पूछताछ के लिए अपराध शाखा के कार्यालय बुलाया गया था। करीब तीन घंटे की पूछताछ के बाद आप विधायक नरेश बाल्यान को गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के नजफगढ़ इलाके का रहनेवाला कपिल सांगवान ऊर्फ नंदू एक कुख्यात गैंगस्टर है । बताया जा रहा है कि वह इस समय वह इन दिनों यूके में मौजूद है।नरेश बाल्यान की गिरफ्तारी पर आप सांसद संजय सिंह ने भाजपा पर हमला बोलते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा आज नरेश बाल्यान को अरेस्ट कर लिया। जुलाई 2023 में खुद नरेश बाल्यान को धमकी मिली थी, जुलाई 23 में कई शिकायत उन्होंने की हैं। फिर अगस्त 2023 में एक टीवी चैनल ने फर्जी वीडियो चलाई। हाईकोर्ट ने ऑडियो पर रोक लगा दी थी, उसके बावजूद आज बीजेपी ने मीडिया में ऑडियो जारी की. बजाए उन्हें सुरक्षा देने बेबुनियाद आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया।20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैंकपिल सांगवान पर 20 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं और वह हरियाणा के नफे सिंह हत्याकांड में मास्टरमाइंड भी है। बल्लू पहलवान मर्डर केस और बीजेपी नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में नन्दू मास्टरमाइंड है। नन्दू करीब 5 साल से इंग्लैंड में मौजूद है। इसके पहले वह दिल्ली की जेल में बंद था। नीरज बवानिया, मंजित महल गैंग नन्दू का विरोधी गैंग हैं।मैं फिरौती के लिए कॉल कर दूंअपराध शाखा के पुलिस अधिकारियों के अनुसार गैंगस्टर कपिल सांगवान ने आप विधायक को फोन किया और कहा कि वह फिरौती के लिए उसको कॉल कर दूं.. अगर वह पैसे दिला दें तो। इस पर आप विधायक ने कहा कि हां कर दे, वह बात कर लेगा। शाखा के वरिष्ठ अधिकारी आप विधायक से देर रात पूछताछ कर रहे थे। आप विधायक को रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।वहीं आम आदमी पार्टी ने इसे लेकर भाजपा पर हमला बोला है। आप का कहना है कि नरेश बालियान को गिरफ्तार करना भाजपा का चेहरा सामने ले आया है। पहले दिन से आम आदमी पार्टी कह रही है कि अमित शाह सिर्फ अरविंद केजरीवाल और उनके सिपाहियों को रोकना चाहते हैं। जिस कथित रिकॉर्डिंग को लेकर नरेश बालियान को हिरासत में लिया गया है उसपर कोर्ट का स्टे है। बौखलाहट में एक बार फिर भाजपा ने संविधान और न्याय पालिका को ताख पर रख दिया है। अरविंद केजरीवाल सिर्फ और सिर्फ दिल्ली की लोगों की सुरक्षा चाहते हैं, ना जाने क्यूं भाजपा दिल्ली के लोगों को सुरक्षित नहीं देखना चाहती है। नरेश बालियान को हिरासत में लेना भाजपा की हताशा को जाहिर करता है और ये साबित करता है कि भाजपा गैंगस्टर को पनाह देती है और बेकसूरों को जेल में डालती है।कौन हैं नरेश बालियाननरेश बालियान उत्तम नगर से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक हैं। इससे पहले 2015 में भी उन्होंने इस सीट से आप के टिकट पर चुनाव लड़ा था और जीत हासिल की थी। आप के गठन के पहले से ही नरेश बालियान राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इनका राजनीतिक सफर निगम की सियासत से शुरू हुआ। पहले यह कांग्रेस के कार्यकर्ता थे। 2012 निगम चुनाव के दौरान कांग्रेस से टिकट न मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़ा और नवादा वार्ड से जीत हासिल की। इसके बाद यह भाजपा मे शामिल हो गए। 2014 में बालियान आप में शामिल हो गए और उत्तम नगर से 2015 में चुनाव लड़कर जीत हासिल की।केजरीवाल के सिपाहियों को परेशान कर रहे: संजय सिंहआप सांसद संजय सिंह ने कहा कि जब से अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाया है, गैंगवार, गैंगरेप, दिल्ली में व्यापारियों से अवैध वसूली, हत्याएं इन घटनाओं का जिक्र किया है, तभी से भाजपा और केंद्र सरकार व खुद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आप व केजरीवाल के सिपाहियों को परेशान करने लगे हैं। आप के खिलाफ साजिश रची जा रही है। इसी साजिश के तहत शनिवार आप विधायक नरेश बालियान को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पूरा मामला क्या है? जुलाई 2023 में एक गैंगस्टर कपिल सांगवान से नरेश बालियान को धमकी मिलती है। इसकी शिकायत बालियान ने दिल्ली पुलिस से तीन बार की। जबकि 2023 में उनको बदनाम करने की साजिश रचते हुए मीडिया में एक ऑडियो क्लिप चलवाई गई। इस फर्जी ऑडियो पर हाई कोर्ट के आर्डर को न मानते हुए भाजपा ने फिर वही ऑडियो क्लिप मीडिया में जारी किया। इसी के आधार पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया है। संजय सिंह ने कहा कि आप संघर्ष करने वालों की पार्टी है। हम ऐसी घुड़कियों से नहीं डरने वाले हैं। भाजपा को जो करना है, करे। आप और केजरीवाल दिल्ली के लोगों की सुरक्षा का मुद्दा बार-बार उठाते रहेंगे । साभार, प्रस्तुति।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159183

+

Visitors