चंडीगढ़ 30 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —- मार्केट वेलफेयर एसोसिएशन (इनर मार्केट ) सेक्टर 35 सी और सर्व सेवा ट्रस्ट द्वारा मेडपार्क हॉस्पिटल मोहाली के सहयोग से आज मार्केट की पार्किंग में मुफ्त स्वस्थ जांच शिविर का आयोजन किया । जिसमें मेड मैक्स अस्पताल मोहाली के सामान्य चिकित्सक , हड्डी रोग चिकित्सक द्वारा आंखों और दांत , हियरिंग टेस्ट और लगभग 8 दूसरे अन्य जांच ( बीपी , शुगर , ईसीजी आदि ) किए गए।
मार्केट कमेटी अध्यक्ष महिंद्र सिंह बरेटा व सदस्य श्री गौरव गोयल , हैप्पी , गोपाल मित्तल, पुरूषोतम , चरणजीत , सर्व सेवा ट्रस्ट से अजय सिंगला , विकास गोयल आदि उपस्थित रहे।
हरीश गर्ग राष्ट्रीय सचिव कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडियन ट्रेडर (कैट ) प्रेम सागर लेबर इंस्पेक्टर , चिरंजीव अध्यक्ष व्यापार मंडल , कमलजीत पंछी महासचिव व्यापार मंडल ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।।
