चंडीगढ़ 28 नवंबर– आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा —– आज के मार्डन समाज के लिए अद्भुत संदेश जो सबक सिखाना चाहता है कि सुधर जाओ वरना यह विदेशी अधपका कचरा खाकर स्वर्ग सिधार जाओगे। यह सुनो समझो और विचारो आज नकलची बंदर से भी आप सब बहुत आगे निकल चुके हैं। ,,,,,,उसपे जीएसटी तू देता है यार है स्विगी, ज़ोमैटो, ब्लिंकिट और जोमैटो ने पिछले साल 35,000 करोड़ का संयुक्त राजस्व उत्पन्न किया। यह वह उद्योग है जिसे हमने घर पर अपना खाना न पकाकर और चीज़ें पाने की इच्छा से बनाया है। इस गोरखधंधे ने हमारी युवा पीढ़ी को बेरोजगार तो बनाया ही साथ ही स्वास्थ्य भी खराब कर रहा है। यह खान-पान सीधे सीधे धीमी गति की मौत नहीं है तो और क्या है????