पंजाब रोडवेज़ के ठेकेदारी कर्मी हड़ताल पर

Loading

पंजाब रोडवेज़ के ठेकेदारी कर्मी हड़ताल पर

पठानकोट ; 18 सितम्बर ; कंवर रन्धावा ; पठानकोट में अपनी मांगों को लेकर पंजाब रोडवेज के कॉन्ट्रैक्ट बेस पर काम कर रहे कर्मचारी हड़ताल पर हैं ।  पठानकोट बस स्टैंड से सभी बसों को  बाहर निकाल दिया गया । बस स्टैंड पर  सन्नाटा पसर गया है ! ये हड़ताल अभी तक की लेटेस्ट जानकरी मुताबक तीन  दिन तक  हड़ताल
 चलेगी ! पंजाब सरकार द्वारा पंजाब रोडवेज के कांट्रेक्ट बेस पर रखे कर्मचारियों ने अपनी मांगो को लेकर आधे दिन की हड़ताल की है !  जिसके चलते पठानकोट बस स्टेण्ड पर सभी बसों को बस स्टेण्ड से बाहर  निकाल   दिया गया और जम कर प्रदर्शन किया  ! इन लोगो की सरकार से मांग है कि सब ठेकेदारी पर रखे इस तमाम कर्मियों को तुरन्त प्रभाव से पक्का [रेगुलर] किया जाए ! पक्के मुलाजिमो की तरह वेतन और अन्य सुविधाएँ  मिलनी चाहियें ! और ये हड़ताल तीन दिन तक चलेगी !  बसों की हड़ताल के कारण आम जनता को भी परेशानियो का सामना करना स्वाभाविक है ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159056

+

Visitors