कशमीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को की श्रद्धांजली अर्पित

Loading

पाकिस्तान पर ठोस सैन्य कार्यवाही करे केंद्र सरकार : घुम्मन

  • कशमीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को की श्रद्धांजली अर्पित
    चड़ीगढ़/बाबैन : 20 सितंबर : आरके विक्रमा शर्मा /राकेश शर्मा  :— शहीद उधम सिंह  जागृति मंच की बैठक बाबैन की निरंकारी कलौनी में जिला प्रधान भूपेंद्र सिंह  नैत (मेहरा) के निवास स्थान पर आयोजित हुई। सभा में पहुंचे मुख्यतिथि प्रदेशाध्यक्ष गुरमीत सिंह  घुम्मन व पदाधिकारियों ने कशमीर में हुए आतंकी हमले में शहीद हुए जवानों को 2 मिनट मौन रहकर श्रद्धांजली देकर सभा शुरू की। प्रदेशाध्यक्ष गुरमीत सिह  घुम्मन ने कहा कि पाकिस्तान भारत में जो आतंक का खेल खेल रहा है केंद्र सरकार को इसे सहन न करके पाकिस्तान पर ठोस सैन्य कार्यवाही के कदम उठाने चाहियें । हमारे शहीद हुए जवानों की शहादत के बदले मुंहतोड जवाब देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कशमीर घाटी में सर्च आपरेशन करके आतंक के साये को खत्म करना होगा। उन्होंने कहा कि हमारा मंच देश भर में सैनिक परिवारों को मंच के साथ जोडेगा व देश के लिए शहीद हुए सैनिकों के बलिदान दिवस पर उन्हें परिजनों के साथ सम्मान समारोह करके उन्हे हमेशा याद किया जाएगा ताकि उनकी शहादत से देशवासीयों व जवानों को प्रेरणा मिल सके। इस अवसर पर व्लॉक प्रधान छिंद्र पाल सिंह  संधू, उप प्रधान मस्तान सिंह , सरपंच रछपाल सिंह  कालवा, लाडवा ब्लॉक प्रधान जोगिंद्र सिंह  ग्रेवाल, युवा प्रधान राकेश सैनी बाबैन, पूर्व सरपंच अमरजीत सिंह , जगबीर सिंह , कुलवंत सिह मौजूद  रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158766

+

Visitors