
चंडीगढ़- पंचकूला मोहाली 24 नवंबर –आरके विक्रमा शर्मा+ अनिल शारदा /हरीश शर्मा+अश्वनी शर्मा /बीरबल शर्मा+ करण शर्मा —- आनंदमूर्ति श्री बाला जी महाराज श्री सालासर बालाजी संघ, चंडीगढ़ निष्काम कीर्तन प्रत्येक शनिवार मंगल मेला अपने और परिवार सहित समाज के भी सर्व व्यापक कल्याण हेतु बुक करवाएं। उक्त धर्म आयोजन का सीधा प्रसारण फेसबुक पेज पर आस्थावान श्रद्धालुओं के लिए उपलब्ध रहता है। श्री सालासर बालाजी संघ, चंडीगढ़ आगामी कीर्तन की बुकिंग करने हेतु आप मोबाइल नंबर पर संघ प्रधान रतन सोनी 9414332732 से निःसंकोच होकर सम्पर्क करके बुकिंग करवायें। इसके लिए अगर यह सम्पर्क मोबाइल नंबर अनुपलब्ध रहने पर अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय संपर्क नंबर 9872 886540 व्हाट्सएप पर भी जानकारी ले सकते हैं। श्री सालासर बालाजी महाराज का यह मंगल मेला निष्काम भाव से कीर्तन संकीर्तन प्रत्येक शनिवार को कोई भी सनातनी हिंदू धर्म में आस्था और श्रद्धा रखने वाला बुक करवा सकता है। आप और आपके परिवार जनों पर बालाजी महाराज की असीम अनुकंपा और आशीर्वाद बरसाने से आपका भाग्य उदय हो जाएगा इसमें कदापि भी कोई संशय नहीं है।
