11 total views , 1 views today
चंडीगढ़, 23 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा दिलीप शुक्ला प्रस्तुति–चंडीगढ़ भारतीय जनता पार्टी ने आज पार्टी कार्यालय कमलम में महाराष्ट्र चुनाव में पार्टी की जानदार दमदार जीत को सेलिब्रेट किया। इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को गर्मागर्म जलेबियाँ बांटी। भाजपा पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व की जीत के नारे लगा रहे थे। पार्टी अध्यक्ष जतिंदर पाल मल्होत्रा, पूर्व पार्टी अध्यक्ष संजय टंडन, उपाध्यक्ष देविंदर सिंह बबला, रामबीर भट्टी, कार्यालय सचिव, मनीष शर्मा, संजय पूरी, सचिव रमेश सहोर (हिमाचल महासभा चंडीगढ़ के वरिष्ठ पदाधिकारी) सहित अनेकों पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने गले लगे और बधाईयाँ और शुभकामनाएं दीं। राहगीरों के लिए भी जलेबी अटूट बांटी गई हैं. भाजपा ने उत्तरप्रदेश में 09 में से 07 सीटें जीती और महाराष्ट्र में विजय का शानदार परचम फहराते हुए मोदी जी और भारत माता की जय घोष किए. आज इस कार्यक्रम में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी सहित यूपी वासियों को भी जीत पर बधाईयाँ दीं. यूपी में पार्टी की जीत को हर्षोल्लास के साथ सेलिब्रेट की खबरें आ रही हैं.
