चंड़ीगढ़ 23 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा बीरबल शर्मा प्रस्तुति–पंजाब की 4 विधानसभा सीटों पर हुए चुनाव के नतीजे आम आदमी पार्टी के हक में 75% रहे हैं। इनमें से चब्बेवाल, डेरा बाबा नानक, गिद्दड़बाहा सीट पर आप और बरनाला से कांग्रेस ने जीत हासिल की है। चारों सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग हुई थी। कुल 63.91% मतदान हुआ था। भाजपा ने खाता नहीं खोला है. मनप्रीत बादल अपनी जमानत बचाने में नाकाम रहे हैं.
गिद्दड़बाहा से हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लो(AAP)
– 71198 वोट हासिल किए, 21000 वोटों से जीते
– कांग्रेस सांसद राजा वडिंग की पत्नी अमृता वडिंग को 49397 वोट मिले
– बीजेपी से मनप्रीत बादल हारे।
BJP प्रत्याशी मनप्रीत बादल की जमानत जब्त
आपको बता दें कि गिद्दड़बाहा में बीजेपी की हालत काफी खराब रही है। बीजेपी उम्मीदवार मनप्रीत बादल को 12174 वोटों से ही सब्र करना पड़ा। जिससे उनकी जमानत जब्त हो गई है।
चब्बेवाल से डॉ. इशांक कुमार चब्बेवाल (AAP)
– 28 हजार वोटों से जीत हासिल की
– कांग्रेस के रजणीत कुमार हारे
– भाजपा के सोहन सिंह ठंडल हारे
डेरा बाबा नानक से गुरदीप सिंह रंधावा (AAP)
– 59,104 वोट किए हासिल, 5699 से जीत की हासिल
– 53,405 कांग्रेस से जतिंदर कौर रंधावा ने वोट किए हासिल
– बीजेपी के रविकरण सिंह काहलों हारे
बरनाला में कुलदीप सिंह काला ढिल्लों (Congress)
– 28254 वोट मिले
– आप से हरिंदर सिंह धालीवाल हारे
– आप के बागी गुरदीप बाठ ने करवाया नुकसान
– बीजेपी से केवल सिंह ढिल्लो हारे
