सीएमसी के नक्शे कदम पर चल रहा पीएमसी रहें सावधान

Loading

चंडीगढ़+पंचकूला 19 नवंबर-आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति — स्थानीय नगर निगम में सीनियर डिप्टी मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव पिछले साढ़े तीन सालों से नहीं करवाने के पीछे की क्या सस्पेंस थ्रिलर स्टोरी है। पंचकूला की जनता को तो पता ही होगी। विकास मंच पंचकूला के बड़े पदाधिकारी राकेश कुमार हमेशा पंचकूला की भलाई के मुद्दे उठाते हैं। यह मुद्दा इन सब मुद्दों से बहुत ऊपर और अहमियत रखने वाला मुद्दा है। पंचकूला की जनता को सोचना होगा समझना विचारना होगा कि राकेश गुप्ता की बातों को वह क्यों माने। क्योंकि इसमें सरकारी हथकंडों की कलई खुलेगी। और पंचकूला की जनता को इंसाफ मिलेगा।। अल्फा न्यूज़ इंडिया का आह्वान है कि पंचकूला की जनता को गर अपने अधिकारों की बेसिक नॉलेज नहीं है। और अगर राकेश कुमार आप सबको जागृत करते हैं। तो आओ राकेश कुमार जी के फॉलोअर बन जाएं ।और प्रशासनिक अव्यवस्थाओं और अनियमतों का डटकर मुकाबला करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158855

+

Visitors