चंडीगढ़ क्लब चुनाव 2024 : 7,441 वोटरों में से 3,292 ने मतदान किया : मतगणना कल सुबह
चण्डीगढ़ 16 नवंबर आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा /अनिल शारदा प्रस्तुति—-: स्थानीय चण्डीगढ़ क्लब के चुनावों के लिए आज तनावपूर्ण माहौल के बीच मतदान सम्पन्न हुआ। कुल 7,441 मतों में से 3,292 मत डाले गए, जिनमें 164 महिलाएं, 1,157 वरिष्ठ नागरिक और लगभग 1,971 सामान्य वर्ग के सदस्य शामिल थे। हालांकि, लंबी कतारों, धीमे यातायात और पार्किंग की असुविधा के कारण कई वरिष्ठ नागरिक मतदान नहीं कर सके। मतगणना 17 नवंबर को सुबह 9 बजे से शुरू होगी व दोपहर तक नतीजे आ जाएंगे।
उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों अनुराग चोपड़ा और एडवोकेट करण नंदा के बीच हाथापाई हुई व नंदा ने चोपड़ा का गला तक पकड़ लिया। सूत्रों ने बताया कि एडवोकेट करण नंदा और पूर्व मेयर रविंदर पाली के बीच फर्जी मतदाताओं के आरोपों को लेकर तीखी बहस भी हुई। इन घटनाओं के बावजूद कोई पुलिस कार्रवाई नहीं हुई और चुनाव प्रक्रिया बिना किसी बड़ी रुकावट के जारी रही।
एग्जिट पोल
चुनाव रणनीतिकार डॉ. सचिन गोयल ने बताया कि उनके एग्जिट पोल के मुताबिक प्रधान पद के उम्मीदवार नरेश चौधरी मजबूत स्थिति में हैं, जबकि सुनील खन्ना दूसरे स्थान पर हैं। तीसरे उम्मीदवार रणमीत सिंह चहल को सीमित समर्थन मिलता दिखा। उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवारों में अनुराग अग्रवाल, अनुराग चोपड़ा व कारण वीर नंदा आगे दिख रहे हैं।