कार्तिक मास समापन पर प्रभात फेरी और खीर का भंडारा कल

Loading

चंडीगढ़ :14 नवंबर:- आरके विक्रमा शर्मा/ हरीश शर्मा /अनिल शारदा:—स्थानीय सेक्टर 23 डी स्थित श्री महावीर मुनि मंदिर में आजकल कार्तिक मास के उपलक्ष में प्रभात फेरियां निकाली जा रही हैं। ट्राई सिटी के श्रद्धालु लोग अपने परिजनों के साथ शोभायात्रा में शामिल होकर अपना जीवन धन्य कर रहे हैं। इस बारे में अधिक जानकारी देते हुए मुनि मंदिर के प्रमुख पंडित दीप राम शर्मा जी ने स्थानीय सीनियर जर्नलिस्ट आर के विक्रमा शर्मा को बताया कि अक्षय तृतीया के दिन चंद्रमा की 16 कलाओं का लाभ लेने के लिए उसकी किरणों
में खीर को रात भर खुले आसमां तले रखा जाता है। लेकिन ब्रह्मलीन गुरु 108 गौरवानंद गिरी महाराज ने बताया और समझाया था और यह परम्परा शुरू की थी कि कार्तिक मास में तमाम देवी देवता धरा पर एकत्रित होते हैं। इसलिए मुनि मंदिर में कार्तिक मास में खीर का प्रसाद वितरित करने से पूर्व सभी देवी देवताओं को खीर का भोग लगाया जाता है। इसी परंपरा का निर्वहन करते हुए मुनि महाराज जी के असंख्य श्रद्धालु कल शुक्रवार को मुनि मंदिर प्रांगण में मीठी खीर का प्रसाद ग्रहण करेंगे। और शुक्रवार प्रातः 5:00 बजे सेक्टर 23 बी में प्रभात फेरी का भावपूर्ण आयोजन किया जाएगा ।तत्पश्चात ब्राह्मणों को पूजा अर्चना के बाद मीठी खीर का भोग लगाया जाएगा। आज बृहस्पतिवार को मुनि महाराज जी के श्री चरणों में साप्ताहिक भजन कीर्तन संध्या के समापन पर पंडित दीप राम जी ने कार्तिक मास और इस मास में स्नान के साथ दान का विशेष व्याख्यान प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि कार्तिक मास की प्रभात फेरी में एक-एक कदम चलने का फल अश्व मेघ यज्ञ तुल्य होता है। आज संध्या कीर्तन अर्चना पूजन के बाद जलेबियां और बेसन लड्डू सहित केले और मीठे दूध का अटूट वितरण किया गया। आज की प्रसाद सेवा में जालंधर स्वीट्स सेक्टर 23 के देवेंदर जी और सीनियर जर्नलिस्ट हरीश शर्मा मिंटू जी ने केलों का प्रसाद वितरण करवाया।‌

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158422

+

Visitors