जीएमएसएच भी कोआर्डिनेशन कमेटी की हड़ताल में देगी भरपूर समर्थन ; शीशपाल

Loading

चंडीगढ़ ; 24 सितम्बर ;अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—-
यूटी नर्सिंग स्टाफ यूनियन,,गवर्नमेंट मल्टी स्पेशियलिटी  हास्पिटल सेक्टर 16 चंडीगढ़ एंड एलाइड डिस्पेंसरीज क्लास  फोर वर्कर्स यूनियन और सफाई कर्मचारी यूनियन सेक्टर 16 जनरल हास्पिटल के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक में 28 सितंबर को को आर्डिनेशन कमेटी आफ गवर्नमेंट एंड एमसी एंड इंप्लाइज की तरफ से की जा रही हड़ताल को पूरा समर्थन देते हुए जनरल हास्पिटल में भी पूर्ण हड़ताल करने का फैसला किया गया। बैठक की अध्यक्षता  शीशपाल क्लास फोर यूनियन की प्रधानगी में हुई है।  बैठक में नर्सिंग स्टाफ  यूनियन की तरफ से परमिंदर जीत  कौर अध्यक्ष व शोभना पठानिया जनरल सेक्रेटरी ने हिस्सा लिया। क्लास फोर यूनियन के चैयरमैन रंजीत सिंह, तथा अध्यक्ष  शीशपाल ने हिस्सा लिया। बैठक में सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान मदन कुमार भी शामिल हुए।  कोआर्डिनेशन कमेटी के कनवीनर राकेश कुमार इस बैठक में उपस्थित थे।  बैठक में फैसला किया गया है कि इमरजेंसी को छोड़कर हास्टिपल का पूरा स्टाफ  पर हड़ताल पर रहेगा। कर्मचारियों ने कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों को बढ़े हुए वेतन का बकाया देने  तकनीनिशनों व नर्सों की खाली पदों को तुरंत भरने और  अन्य मांगों को उठाया। राकेश कुमार ने कहा है कि जिन मांगों को उठाया गया  उनमें कर्मचारियों को  केंद्रीय वेतनमान व केंद्रीय सेवा शर्तों को लागू कराने की मांग प्रमुख है इसके अलावा  कांट्रेक्ट पर काम करने वाले कर्मचारियों के लिए सिक्योर पालिसी बनाने, खाली पदों को भरने, मिड डे मील के कर्मचारियों के लिए निश्चित  काम के घंटे तय करने व उनके वेतन को बढ़ाने  की भी मांग  शामिल है। डेलीवेज कर्मचारियों की पालिसी को 2014 तक दस साल पूरे कर चुके कर्मचारियों पर लागू करने और कांटे्रक्ट पर निकाले गए कर्मचारियों को बहाल करने की भी मांग की जा रही है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160105

+

Visitors