भैया दूज देस परदेस में आस्था और श्रद्धा का पौराणिक सनातनी प्रतीक

Loading

चंडीगढ़- 03 नवंबर-आरके विक्रमा शर्मा/ रक्षत शर्मा/अनिल शारदा —– आज दुनिया भर में सनातन धर्म संस्कृति के आस्थावान और श्रद्धा रखने वाले जनमानस भैया दूज का पर्व बड़े धूमधाम उत्साह और पवित्रता के साथ मना रहे हैं ।

अग्नि पुत्री द्रोपदी व भगवान श्री कृष्ण जी की भैया दूज और भौतिक जीवन का उद्धार करने वाले यमराज व बहन यमुना जी की भैया दूज सनातन धर्म संस्कृति की अमिट पवित्र धरोहर है।

भैया दूज यानी भाई जैसा और नहीं कोई दूजा।।

भगवान कार्तिकेय और भगवान गणेश जी की बहन देवी अशोक सुंदरी जी और फिर भगवान श्री कृष्णा और भगवान बलराम जी की बहन देवी सुभद्रा जी भैया दूज पर सब भाई बहनों को यशस्वी व सर्व समृद्धि स्वस्थ्य दीर्घायु का चिरंजीवी आशीर्वाद रखें।

बेबे नानकी दा बीर बाबा नानक सदा मेहर करें। राखी जैसे इस पवित्र भाई दूज त्योहार पर मैं आपके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की मंगल कामना करता हूं। और आप सदा खुश रहें। समृद्ध व शांत रहें। सुरक्षित रहें। और परमपिता परमात्मा के श्री चरणों से जुड़कर अपना जीवन सार्थ करते हुए समाज, देश, कुटुम्ब कौम के प्रति समर्पित रहें। इस मंगल कामना के साथ भाई दूज के अवसर पर दिल की गहराइयों से आपके लिए मंगल कामना करता हूं।

मुगल बादशाह को हिंदू सनातनी क्षत्रियाणी की मन कर्म वचन की पवित्रता से भेजी गई राखी ने मुगलों को भी मानवता और धार्मिक आस्थाओं से प्रभावित हीं नहीं बल्कि अमर कर दिया था।

राधे-राधे धर्म-कर्म व्रत ध्यान विधि विश्वास भरा मर्यादित जीवन की राह संवार दे।
आरके विक्रमा शर्मा, अल्फा न्यूज़ इंडिया और समूह। Alpha News India www.alphanewsindia.in 9872886540 whatsapp
😁🙏🏾😀🙏🏾😁🙏🏾😂🙏🏾

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131078

+

Visitors