चंडीगढ़ 31 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति —-भारत के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए दो बड़े बदलाव की घोषणा की है। 1 नवंबर 2024 से लागू होने वाले ये नियम ग्राहकों को बेहतर बैंकिंग सुविधाएं प्रदान करेंगे। बचत खाते पर मिलेगा ज्यादा ब्याजअब SBI के ग्राहकों को अपने बचत खाते में जमा पैसों पर पहले से ज्यादा ब्याज मिलेगा। बैंक ने ब्याज दर को 3.50% से बढ़ाकर 4.00% कर दिया है। यह बदलाव 1 नवंबर से लागू होगा। इससे ग्राहकों की बचत में बढ़ोतरी होगी और उन्हें अपने पैसों पर बेहतर रिटर्न मिलेगा।डिजिटल लेनदेन और सस्ता हुआ। दूसरा महत्वपूर्ण बदलाव डिजिटल लेनदेन से जुड़ा है। बैंक ने UPI और NEFT जैसी डिजिटल सेवाओं पर लगने वाले शुल्क में कटौती की है। अब छोटे-छोटे लेनदेन पर कोई अतिरिक्त चार्ज नहीं लगेगा। यह कदम डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने में मददगार साबित होगा।