छह दिवसीय 11 वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट जी वाई पी ऍफ़ का उद्घाटन कल से

Loading


चंडीगढ़ ; 26 सितम्बर ;आरके विक्रमा शर्मा/मोनिका शर्मा /करणशर्मा  ;—चंडीगढ़ और एसएएस नगर सहित शिमला में छह  दिवसीय 11 वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट जी वाई पी ऍफ़ 2016 का उद्घाटन कल होगा !  ये यूथ लीडरशिप हिट ट्रान्सफॉर्मेटिव चेंज को प्रोमोट भी करेगा ! एनजीओ युवसत्ता जोकि पिछले  दशक वर्षो से  नैशनल व् इंटरनैशनल स्तर के  ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट जी वाई पी ऍफ़ का बड़े स्तर  व् सफलता पूर्वक आयोजन में भगीरथी  भूमिका अदा कर रहा है ! उक्त आयोजन का समापन गांधी जयंती और इंटरनैशनल डे ऑफ़ नॉन वायोलेंस के अवसर पर होगा ! समूचा संसार एक परिवार का ध्येय और आधार ही आयोजन की रीढ़ है ! 27 सितम्बर को भारत के शहीदे आजम भगतसिंह की जयंती और वर्ल्ड टूरिज्म डे के अवसर पर अनेकों देशों  प्रतिनिधि शिरकत करने पहुंच रहे हैं ! इस के मार्फ़त  ही चंडीगढ़ प्रेस क्लब में बाद दोपहर 3-30 बजे प्रेस वार्ता का आयोजन किया जायेगा ! प्रेस वार्ता के बाद दोपहर  4-00 बजे सिटी टूर ऑन हॉप ऑन हॉप ऑफ़ शिवालिक होटल से चलेगा ! उक्त प्रेस वार्ता सम्बन्धी जानकारी युवसत्ता के कोआर्डिनेटर प्रमोद शर्मा ने उपलब्ध करवाई ! और मीडिया टीम के हेड डॉ मयंक मिश्रा ने कहा कि उक्त छह  दिवसीय 11 वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट जी वाई पी ऍफ़ के कल  होने वाले  उद्घाटन के बारे कई महत्वपूर्ण जानकारी मीडिया समाज को प्रेस वार्ता  में ही उपलब्ध होंगी ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159526

+

Visitors