युद्ध की आग में झुलसते मुलख भी लेंगे ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट में सक्रिय भाग ; प्रमोद शर्मा

Loading

चंडीगढ़ ; 26 सितम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया [एनके धीमान/करणशर्मा/ मोनिका शर्मा ;—-दुनिया भर में मानवता भाईचारे का पिछले दस वर्ष से सन्देश देने में मशगूल दीवानों का 11 वां ग्लोबल यूथ पीस फेस्टिवल 2016 का आगाज 27 सितम्बर वर्ल्ड टूरिज्म दिवस के अवसर पर भारत की पैरिस सिटी चण्डीगढ़ में आयोजित हो रहा है ! युद्ध की तपस में झुलस रहे मुलख हाथ में शांति का सन्देश का दम भरते देश  सीरिया लीबिया अफगानिस्तान पाकिस्तान इंडिया विश्व शांति  भाईचारे के अलख जगाने शांति प्रिय मुलख  की सरजमीं पर एकत्रित हो रहे हैं ! भारत सदियों से विश्व के देशों को शान्ति भाईचारे समानता सहिष्णुता परोपकार मदद सुरक्षा आदि का पाठ पढाता जा रहा है ! विभिन्न देशों से तकरीबन 200 यंग पीसफुली जीवन जीने वाले और जीने की कला सिखाने वाले एकत्रित  हुए हैं !
ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट भारत  अतिथि देवो भव की तूती विश्व पटल पर चमकाएगा ! 
युवसत्ता एनजीओ उक्त इंटरनैशनल के स्तर के 11 वें ग्लोबल यूथ पीस फेस्ट 2016 की होस्टिंग अथॉरिटी है ! उनके कन्धे से कन्धा डिपार्टमेंट ऑफ़ टूरिज्म एनवायरनमेंट एंड फारेस्ट चण्डीगढ़ प्रशासन व् ज्यूडिशियल अकादमी इंडियन स्कूल ऑफ़  बिज़नस चंडीगढ़ इंडियन आयल कॉर्पोरेशन गाँधी समिति एंड दर्शन न्यू दिल्ली एनएसएस ऑफ़ चंडीगढ़ सहित यूएन हैबिटैट के सराहनीय सहयोग देखे जायेंगे ! इरोम चानू शर्मिला बनाम आयरन लेडी [सिविल राइट्स एक्टिविस्ट पोलिटिकल एक्टिविस्ट पॉएट ऑफ़ मणिपुर शिरकत करने सोहनी सिटी पहुचं चुकी हैं ! इरोम उद्घाटन के अवसर पर उपस्थित रहेंगी ! चंडीगढ़ इंस्टीच्यूट ऑफ़ होटल मैनेजमेंट सेक्टर 42 में उद्घाटन समारोह 28 सितम्बर को आयोजित होगा !  इरोम 16 वर्ष हंगर स्ट्राइक के लिए दुनिया भर में जानी जाती हैं ! ये भी अपने आप में गाँधी जी के अहिंसा धर्म को बल देने के साथ साथ सत्याग्रह का भान ताजा करता है ! उक्त इंटरनैशनल एकत्रता में  दुनिया भर के 200  यंग चेंज मेकर्स छह दिवसीय ग्लोबल पीस फेस्ट की शोभा बनेगे ! हर वर्ष की तरह ग्लोबल यूथ आइकॉन अवार्ड और इसी वर्ष के विजेता चंडीगढ़ के सन्तोष कुमार डायरेक्टर साइंस एंड टेक्नोलॉजी ऑफ़ चंडीगढ़ एडमिनिस्ट्रेशन भी शिरकत करेंगे ! सन्तोष कुमार ने सोहनी सिटी चंडीगढ़ को देश का पहला  बनाया है ! पाकिस्तान से ऑलिव हरीर यंग पीस एक्टिविस्ट आगाज ऐ दोस्ती पाकिस्तान हिंदुस्तान दोस्ती की दास्ताँ जूली शेन एशिया प्रतिनिधि [गुड़ डीड्स डे ] और डिप्टी सेक्रेटरी जनरल सहित ताइवान एसोसिएशन फॉर वॉलन्टियर एफोर्टस सहित लीबिया से डॉ ईमांन फहिल एलबॉम [मेडिकल प्रोफेशनल ] भी शिरकत करेंगे ! लेटस डू इट चंडीगढ़ क्लीनलीनेस ड्राइव  पहली अक्टूबर को आयोजित होगा ! स्थानीय स्कूल कॉलेजेस के स्टूडेंट्स विशेष तौर  गन्दगी हटाते साफ़ करते देखे जा सकेंगे !  
अमेरिकन गाँधी बर्नी मेयेर ने श्री रामलीला कमेटी सेक्टर 17 सदस्यों सहित सेक्टर 17 प्लाजा एरिया में सफाई अभियान में शिरकत करेंगे ! चंडीगढ़ प्रेस  क्लब वर्ल्ड टूरिज्म डे के उपलक्ष्य में विदेशी मेहमानों को बाद दोपहर स्पेशल रिसेप्शन आयोजित करेगा ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160229

+

Visitors