चंडीगढ़– 21 अक्टूबर– आरके विक्रमा शर्मा/अनिल शारदा प्रस्तुति — इसी साल इसी शहर में माह नवम्बर में सिटी ब्यूटीफुल चंडीगढ़ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आएंगे । केंद्रीय गृह सचिव ने स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के साथ इस मैटर पर लम्बी मंत्रणा को अंजाम दिया है। मोदीजी की रैली के लिए परेड ग्राउंड, 25 सेक्टर व पैक ग्राउंड का दौरा किया । कयासों को मिल रही हवा मुताबिक सम्भवत पैक ग्राउंड पर सहमति बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र दामोदर मोदी देश-भर में लागू नये 3 कानूनों सहित कई मुद्दों पर पंजाब, हरियाणा, हिमाचल व चंडीगढ की जनता को संदेश देंगे। रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने वाले युवा पीढ़ी खूब उत्साह से भर कर बेसब्री से इंतजार कर रही है। भाजपा मंडल 17 के सेक्टर 22और 23 के अध्यक्ष विजय कुमार शर्मा और भाजपा मंडल 30 के जनरल सेक्रेटरी विशाल आनंद और साहिल आनंद ने बताया कि युवा पीढ़ी सौभाग्यशाली हैं जिन्हें मोदी जी योगी जी शाह जी गडकरी जी सहित राजनाथ सिंह और चंडीगढ़ को संजय टंडन सरीखे सुलझे कद्दावर नेताओं से जीवन में बहुत कुछ लीक से हटकर करने के लिए जोश भरी संस्कार निष्ठ प्ररेणा और मार्गदर्शन मिलता है। मोदीजी ग्राउंड लेवल भाजपा कार्यकर्ताओं के आइकन हैं प्ररेणा पुंज हैं।