चंडीगढ़ 19 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अनिल शारदा — पंजाब सहित देश परदेश में बसे सिख पंथ के दास समाज ने सिख पंथ के चौथे गुरु रामदास जी का प्रकाश दिवस खूब शानो के साथ मनाया. गुरुद्वारों को खूब सजाया गया लंगर बांटे गए. कीर्तन दरवार लगाए गए. रात को रोशनी और आतिशबाजी की गयी. सनातनी हिंदू समाज के लोगों ने खूब उत्सव मनाया. सिख दोस्तों को खूब बधाईयाँ दीं. चंडीगढ़ के सभी गुरुद्वारों में गुरु के लंगर बांटे गए. दिनभर ट्राई सिटी के सिख गुरुद्वारों में खूब चहल पहल बनी रही. अमृतसर में श्री हरि मन्दिर सहाब में बेमिसाल आतिशबाजी का जनता ने तो खूब एंजॉय किया और गुरु रामदास जी के जयकारा घोष से वातावरण गुरुमय हो गया. सेक्टर 22 स्थित गुरुद्वारा साहिब में गुरु के शब्द गूंजे.गुरुद्वारा में संगत ने पंगत में आपसी समानता से बैठकर लंगर ग्रहण किया. पंचकूला स्थित गुरुद्वारा shree नाड़ा साहिब में शब्द कीर्तन दरवार सजाये गए. सन्तों गुरूओं की वाणी श्रावण की और गुरु का लंगर ग्रहण किया.