पाकिस्तान को नेस्तनाबूद करे हिंदुस्तान, चाहते हैं सब हिंदुस्तानी मुसलमान

8 total views , 1 views today

चंडीगढ़ ; 29 सितम्बर ; अल्फा न्यूज़ इंडिया ;—–आज हर देशवासी भारत माता वीर सुपुत्रों वीर जवानों के साथ साथ साथ मौजूद प्रधानमंत्री नरेंद्र दमोदर मोदी के साथ कन्धा जोड़ के एकजुट एकस्वर में खड़ा है ! ये ताकत चीन की दीवार को भी वक़्त आने पर नेस्तनाबूद करेगी ! ये उडी के 18 शहीदों की अमर शहादत के बाद अपने वीर शहीदों की मौत का बदला मौत वो भी दुगुने से भी ज्यादा लेकर सिद्ध किया है ! अब ! अगर अभी भी निर्लज्ज ना पाक इरादों वाले पाकिस्तान ने सबक न लिया तो ये वीर रणबांकुरे तूफ़ान का उग्र रूप लेकर भारतीय तिरंगा कन्धार में फहरा सकते हैं ! स्मरण करें जब काबुल कन्धार तक इधर बर्मा तक भारतीय पताका फहराती थी ! नवाज  ना वाज आया तो सैनिकों ने 38 आतंकी और दो सैनिकों को कितने कम असले से और वक़्त में मारा ये दुनिया से भी  छिपा नहीं है ! वो भी तेरे क्षेत्र में घुस कर खोजकर कुत्ते  की मौत मारे ! आज देश वासी गर्व से कह रहा की भारतीय सेना के वीर जवानों ने अपने दलबल से बिना छल से अपने भाइयों की दर्दनाक मौतों के बदले लेकर पक्ष विपक्ष सरकार को एक झंडे के निचे खड़ा कर दिया ! देश  भर में चौकसी बढ़ाई गई ! नजरें खूब मुस्तैद की गईं हैं ! और सेना व् पुलिस सहित पब्लिक सब एकजुट पाक को खाक करने का बीड़ा और ध्येय जल्दी पूर्ण करने को ललायित हैं ! भारतीय एक एक मुसलमान आज अब्दुल हमीद बनकर कहर पाकिस्तान पर बरसाना चाहता है ! ये ही हमारी राष्ट्रीय एकता का सबल है ! आज भारत की प्रभुसत्ता आन शान और अखण्डता पर कोई गर्म हवा चली तो एक लाल के बदले करोड़ों लाल प्राण न्यौछावर करने को तत्पर हैं ! पाक अधिकृत कश्मीर ही समूचे पाकिस्तान के हिंदुस्तान में विलय का सबब बनने वाला है ये तमाशा हकीकत में बदलने में कोई कोर कसर बाकि न रहेगी ! मोदी सरकार सैनिकों की पीठ के पीछे डट कर खड़ी है और हमारे वीर तो अकेले ही आग उगलते गोलों को हाथों में थाम कर उलटे पाकिस्तान की ओर  वापस भेजने में दक्ष और समर्थ हैं ! बात  राष्ट्रीयता की उठी तो हिंदुओं से पहले मुसलमान भारतियों ने पाक को खाक करके सबक सिखाने  की जल्दबाजी दिखाई ! अब  उक्त शब्दों से आगे कुछ और लिखने की जरूरत ही  नहीं रहती है ! भारतसुत और सुतायें बलिदान की जन्मघुटी पिए हुए हैं ! आज  भी भारतीय बालाएं अपनी मातृ भूमि की अखण्ड प्रभुसत्ता के लिए जौहर न करते हुए हिफाजत और सबक सीखने की साख रखती हैं ! सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं :——फेसबुक और व्हाट्सअप जैसे बड़े विशाल स्तर के सोशल नेटवर्क पर पाक की भर्त्सना जारी है ! रूस जिसने चन्द रोज पहले पाक की सड़कों पर अपने फाइटर लड़ाकू टैंक और अन्य बख्तरबंद गाड़ियां दौड़ाएं वो भी सबक ले चूका है !  पब्लिक खास कर सिविलियन समाज का खून खोल रहा है ! मजेदार बात ये कि चन्द घण्टों में शैतान की हैवानियत को रौंदते हुए भारतसूतों ने अहसास जताया कि अब आगे तेरी मर्जी ! गर दागेगा विनाशकारी बम तो निकाल छीन ले जायेंगे  तेरा दिमाग और दम ! अभी
18 शहीदों  की चिताएं ठंडी भी न पड़ी थी कि संधारा शगुनों की मेहँदी के लिए शुद्ध रक्त 38 पाक आतंकियों के सीने से निचोड़ लिया गया ! समूचा विपक्ष राष्ट्र के  साथ प्रबलता से खड़ा है ! देश भर में अलर्ट जारी हो रहे हैं ! सेना के साथ अन्य सैन्य बलों की मुस्तैदी तैयार रखी जा रही है ! चंडीगढ़ में आज शाम को प्रशासन व्  पुलिस ने लॉ एंड आर्डर की समीक्षा हेतु औचक बैठक की ! पुलिस ने अपने ऑफिसर्स और ऑफिशियल्स को हर वक़्त विकट परिस्थिति से निपटने हेतु तत्पर रहने  को कहा है ! कृतज्ञ राष्ट्र के हिन्दू मुसलमान मिलकर कन्धे से कन्धा मिलकर पाक को नाकों लोहे के चने चबाने को मजबूर करने को अड़े खड़े हैं ! खबर लिखे जाने तक 4 घण्टे 4 टेरोरिस्ट्स 9 पाक सैनिकों को भारतीय पैराकमांडोज ने मार गिराया ! ये खुलासा डीजीएमओ और विदेश मिनिस्ट्री ने सांझी प्रेस वार्ता में किया ! आर्मी ने सर्जिकल स्ट्राइक किया है ! बताते चलें कि हमारे सैनिक पाक क्षेत्र में बिना हैलीकॉप्टर्स के गए और बिना किसी जख्म के  सकुशल लौटे हैं ! चार घण्टे में आतंकी मार गिराए ! 25 इंडियन  कमांडोज ने आतंकियों के सात लांच पेड भिंबेर,ततापानी,केल व् लीपा  को टारगेट किया था !  3 ट्रेनिंग कैम्पस धराशायी किये गए ! सर्जिकल स्ट्राइक ऑपरेशन को एनएसए अजित डोभाल व् सेना प्रमुख रणबीर सिंह व् डीजीएमओ सहित  रक्षा मंत्री पर्रिकर मनोहर ने रात भर मोनिटर किया ! वाघा सरहद पर बीटिंग रिट्रीट वीरवार को रदद् की गई है ! उरी व् पूंछ में मारे गए आतंकियों के डीएनए सैम्प्स से पता लगा कि ये पाक सैनिक हैं ! इंडिया ये सैम्प्ल्स पाक को देने को तैयार है ! आतंकियों ने पाक में ट्रेनिंग मिलने और पाक से सम्बन्ध होने की बात कबूल की है !                        पाकिस्तान ने कायरता पूर्वक धोखे से भारतीय रायफल के जवान को पकड़ा है ! बताया जा रहा जवान गलती से सीमा क्रॉस कर  गया था ! इंडियन डीजीएमओ ने पाक डीजीएमओ को सूचित किया और जवान को वापस करने को बोला गया है ! इस बात पर जल्दी ही भटिंडा आर्मी चीफ की काफ्रेंस होगी ! उधर पंजाब के मुख्यमंत्री ने सीमा व्रती गांवों से फंसे  निकालने के लिए छह आईएएस अफसरों को भेज है ! पंजाब के 6 जिलों से एक हजार गाँव खली करवाये गए हैं और स्कूलों में छुटियाँ घोषित की गई हैं ! बीसएफ अब सरहद से बैक होते ही आर्मी ने मोर्चे सम्भालने शुरू कर दिए  हैं ! जेण्ड के की हिमाचल प्रदेश के चम्बा से सटी सीमाएं सील की गई हैं ! सोशल मीडिया पर देखें मोदी के लिए उनके हितैषी और प्रशंसक ने लिखा कि आज देश का सीना 56 इंच चौड़ा हो गया क्योंकि आज 29+09+2+0+16=56 है ! खबर ये भी मिली है कि डमटाल का एक वीर सैनिक तोपगाड़ी के नीचे आकर शहीद हुआ है ! खबर पाकिस्तान से आ रही कि भारत के 14 सैनिक मार गिराए गए हैं एक को जिन्दा पकड़ा गया है !  पूर्व पीएम मनमोहन सिंह राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी उपराष्ट्रपति अंसारी और जेके के गवर्नर और सीमा मुफ़्ती आदि को सर्जिकल स्ट्राइक की विस्तृत जानकारी उपलब्ध करवाई है ! सवेरे मोदी सीसीएस की बैठक लेंगे ! पूंछ से खबर कि सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है ! पाक्सितान में भारत  के उच्च आयुक्त गौतम बंबावाले को तलब किया गया है ! सर्जिकल स्ट्राइक पर पाक विरोध दर्ज करवा सकता ! 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

237879

+

Visitors