चंडीगढ़ 19 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा –स्थानीय सेक्टर 45 सी स्थित बुडैल पुलिस चौकी के नज़दीकी पार्क में एक नन्ही प्यारी बच्ची मिली है। जो दहशत में है घबराई हुई है। खबर लिखे जाने तक कोई नाम पता नहीं बता पा रही है। बुडैल पुलिस चौकी के समीप के पार्क में बच्ची पुलिस के पास सहमी हुई पर पूर्ण रूप से सुरक्षित है। और बिल्कुल स्वस्थ है। हां वह घर का नाम पता नहीं बत पा रही है। जिस भी सज्जन को यह बच्ची के बारे में किसी प्रकार की जानकारी मिले तो तुंरत ही 8968668670 पर सम्पर्क कर बच्ची को घर वालों से मिलवाने में मदद करें। अगर इस नंबर पर संपर्क नहीं हो पा रहा है तो अल्फा न्यूज़ इंडिया के कार्यालय संपर्क नंबर 9872 886540 व्हाट्सएप पर भी सूचना दे सकते हैं।