अटेंशन…छोटी-2 लापरवाहियां मचा देती हैं घर परिवारों में बड़ी-2 तबाहियां

Loading

चंडीगढ़ 18 अक्टूबर- आर के विक्रमा शर्मा अनिल शारदा रक्षत शर्मा— कभी-कभी हमारी छोटी-छोटी गलतियां बड़े खामियाजे भुगक्तने का सबब बन जाती हैं। हमारी छोटी सी लापरवाही कब कहां कैसी मचा देगी तबाही, कोई नहीं जान पाता है। हमें हर काम सोचकर विचार कर करना चाहिए। और एक बार पुनः निरीक्षण जरूर करना चाहिए। कहीं कोई कमी तो नहीं रह गई। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पंजाबी वीडियो, एक गांव की है। गली में ट्रैक्टर खड़ा करके चालक घर में जाता है। पीछे से घर का बच्चा उस पर सवार होकर ट्रैक्टर की चाबी घुमा देता है। ट्रैक्टर भागता है। बच्चा संतुलन खो देता है। ट्रैक्टर के टायर के नीचे कुचल जाता है। देखते ही देखते सेकंड्स में एक हंसते खेलते परिवार का चिराग बुझ जाता है। यह लापरवाही ही है। बच्चे की जगह अगर कोई शरारती आदमी ट्रैक्टर को चोरी कर भी ले जा सकता था। इस प्रकार से सोच समझकर, ओवर कॉन्फिडेंस से काम ना लेते हुए बचा जा सकता है..l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

131109

+

Visitors