
चंडीगढ़ गाजियाबाद 18 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा दिलीप शुक्ला प्रस्तुति– शर्मनाक अमानवीय निंदनीय घटना को उस नौकरानी ने अंजाम दिया जिसके घर में चूल्हा यहां मालिक के घर से मिलती तनख्वाह से चलता था. उक्त गाजियाबाद घटना ने इस पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया है. जिसमें एक घरेलू नौकरानी की बेहद गंदी हरकत का पर्दाफाश हुआ है। घटना का खुलासा तब हुआ जब परिवार के सदस्यों की सेहत लगातार बिगड़ने लगी और उन्हें विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ा. पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल….. गाजियाबाद के क्रॉसिंग रिपब्लिक इलाके की एक सोसायटी में एक रियल एस्टेट कारोबारी अपने परिवार ने पिछले आठ साल से एक घरेलू सहायिका (रीना)को काम पर रखा हुआ था। हाल के महीनों में परिवार के सदस्यों के स्वास्थ्य में गिरावट आने लगी और डॉक्टर से परामर्श करने के बावजूद कोई खास सुधार नहीं हो रहा था तो इससे परिवार को शक हुआ कि कहीं खाने में कुछ गलत तो नहीं हो रहा है। शक को दूर करने के लिए कारोबारी ने रसोई में गुप्त रूप से सीसीटीवी कैमरा लगवाया, और जल्द ही कैमरे की फुटेज देखकर यह दिल दहला देने वाली सच्चाई सामने आई कि उनकी सहायिका रीना, खाना बनाते समय पानी की जगह मूत्र का इस्तेमाल कर रही थी। सीसीटीवी कैमरे में सहायिका रीना को एक बर्तन में अपना मूत्र कर के उसी का इस्तेमाल करके रोटियां बनाते हुए देखा । परिवार के सदस्य इस घटना से इतने स्तब्ध थे कि उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए रीना को गिरफ्तार कर लिया और जब उससे पूछताछ की गई, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया। रीना ने बताया कि वह पिछले चार महीनों से ऐसा कर रही थी। उसके मालिक उसे अक्सर छोटी-छोटी बातों पर डांटते थे और उसके काम में लगातार कमियां निकालते थे, जिससे वह खुद को अपमानित महसूस करती थी। इस अपमान का बदला लेने के लिए उसने यह घिनौनी हरकत शुरू की। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई और मेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया और मामले की जांच शुरू कर दी।