चंडीगढ़ 18 अक्तूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा — हर उम्र दराज दिलों की धड़कन ड्रीम गर्ल हेमा मालनी अपनी बेटी ईशा देओल के साथ रांची पहुंची। जहां उनके फैंस की बेशुमार भीड़ ने उनका जोरदार वेल्कम किया। फैंस सीनियर जूनियर ड्रीम गर्ल्स को देखकर बहुत खुश हुए। आयोजकों ने भाजपा सांसद हेमा-मालिनी हर उसकी बेटी ईशा देओल को फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया।