पं राजीव कृष्ण शर्मा के अचूक उपाय आज आश्विन पूर्णिमा, कार्तिक संक्रांति, श्रीसत्यनारायण व्रत, महर्षि श्री वाल्मीकि जयंती तथा कार्तिक स्नान प्रारम्भ

Loading

चंडीगढ़ 17 अक्तूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा —आज आश्विन महीने के शुक्लपक्ष की पूर्णिमा तिथि, रेवती नक्षत्र, हर्षण योग, विष्टि करण और दिन गुरुवार है I आज आश्विन पूर्णिमा, कार्तिक संक्रांति, श्रीसत्यनारायण व्रत, महर्षि श्रीवाल्मीकि जयंती तथा कार्तिक स्नान प्रारम्भ है।

आज के दिन भगवान् सत्यनारायण जी को केले चढ़ाएं। शाम के वक्त प्रसाद रूप में खा लें साथ ही रात्रीकाल में खीर बनाकर शुद्ध कपडे से या कांच के ढक्कन से ढककर चन्द्र किरणों में रखें। प्रातःकाल भगवान् को भोग लगाकर परिवार

सहित प्रसाद ले लें। इससे पूरा वर्ष शांति और बरकत में व्यतीत होता है।

और भागवर्तकथा व्यास पं.राजीव कृष्ण शर्मा प्रतिदिन की विशेष महत्व और व्रत पर्व एवम त्यौहार आदि की पूजा अर्चना विधि और दिन भर के कर्म आदि की रूपरेखा निस्वार्थ भाव से जनकल्याण हेतु अल्फा न्यूज़ इंडिया के माध्यम से प्रेषित करते हैं। आज से महीना पर्यंत थोडा जल्दी स्नान करें। स्नानीय जल में गंगाजल अवश्य मिलाएं। भगवान् विष्णु के “दामोदराय नमः” इस मन्त्र का पूरे महीने मानसिक जप करते रहें। पुण्योपार्जन के लिए और प्रभु की कृपा प्राप्त करने के लिए ये श्रेष्ठ महीना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158626

+

Visitors