नदी पार कुटिया वाले स्वामीजी के यहां बंटेगी दवा वाली खीर 17 को

Loading

चंडीगढ़ कुराली 16 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा– कुराली में कुटिया वाले स्वामीजी के आश्रम कहिए या डेरा में हर साल की तरह इस बार भी 17 अक्टूबर सवेरे 4:00 बजे शरद पूर्णिमा की दवाई वाली खीर बंटेंगी। स्थानीय सीनियर कलमकार आर विक्रमा शर्मा को मिली जानकारी मुताबिक 16 तारीख रातको शरद पूर्णिमा की रात में यह दवाई वाली खीर 16 कला से संपूर्ण इस रात के चंद्रमा की चांदनी में रात भर रखी जाएगी। और अगली सवेरे ठीक 4:00 इस प्रसाद दवाई वाली खीर का वितरण किया जाएगा। यह खीर बांझ औरतें या जिनके बच्चे होकर बचते नहीं है और असाध्याय रोगों से जूझने वाले मरीज के लिए भगवान का अचूक रामबाण प्रसाद होती है। सभी प्रकार के शर्तों और दावा आदि से दूर यह महज़ भगवान चंद्रमा का प्रसाद बनाकर बांटा जता है। कुराली खेड़े वाले मुहल्ला निवासी पवन कुमार काणडे ने बताया कि नदी पार कुटिया वाले स्वामी जी जी की दयालुता और महिमा का कोई पर नहीं पा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

159103

+

Visitors