सहारनपुर 14 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा — स्थानीय छुटमलपुर में एक पेड़ से तेज रफ्तार से भागती कार के टकराने से एक व्यक्ति की दर्दनाक की मौत हुई और दो युवक गम्भीर रूप से घायल हुए हैं। *सहारनपुर थाना फतेहपुर के छुटमलपुर में देहरादून रोड पर भारतीय स्टेट बैंक के ठीक सामने कार दुर्घटना में छुटमलपुर के ही निवासी आयुष सेठ की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के कार में सवार अन्य दो साथी गंभीर रुप में घायल हुए हैं। दुर्घटना कार के तेज़ गति के कारण हुई है। मामला रात करीब दो से तीन बजे के बीच का हैं.घायलों की हालत गंभीर है।