मोहाली 14 अक्तूबर आरके विक्रमा शर्मा रक्षत शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — पीरों साधुओं संतों ऋषियों गुरुओं की धरती पंजाब के जिला मोहाली सोसायटी पार्क वेस्टर्न टावर सैक्टर 126 में बीते रविवार की शाम को 6:00 बजे से रात के 10:00 बजे तक माता की चौकी आयोजित की। इस चौंकी के पश्चात अटूट विशाल लंगर का आयोजन किया गया। जो कि महामाई की अनुकम्पा तक बरताया गया। माता रानी जी की चौंकी में विशेष तौर पर के पंजाब के भूतपूर्व हेल्थ मिनिस्टर बलबीर सिंह सिद्धू बतौर चीफ गेस्ट मां के श्रीचरणों में नतमस्तक हो आशीर्वाद प्राप्त किया। अजय आहूजा बिल्डर वेस्टर्न टावर तथा तथा नवीन कुमार बिल्डर के क्रिस्टल विशेष तौर से महामाई की चौकी में अपनी हाजिरी लगवाई। वेस्टर्न टावर के सभी निवासियों ने महामाई की चौकी में अपनी हाजिरी लगवाई। और महामाई से आशीर्वाद प्राप्त करते हुए मां की भेंटें भजन कीर्तन नृत्य में झूमते हुए जीवन को सार्थ किया। महामाई की चौंकी में कंचन परिवार राजपुरा वाले तथा कृष्ण शर्मा महामाई का गुणगान करते हुए सबको भजनों पर थिरकने को विवश करते रहे ll जयकारा शेरावाली दा बोलो सच्चे सुच्चे दरबार की जय से वातावरण गुंजायमान होता रहा। इस मनोरंजन भरे धार्मिक जागृति प्रचारित-प्रसारित करने वाले धर्म समागम के आयोजन के लिए सोसाइटी वासियों ने राजीव बेदी का मुक्त कंठ से दिल खोलकर प्रशंसा करते हुए कृतज्ञतापूर्वक हार्दिक धन्यवाद किया।