चंडीगढ़+ मंडी:11 अक्टूबर–आर विक्रम शर्मा /बीरबल शर्मा देवभूमि हिमाचल प्रदेश धर्म के साथ-साथ समाज सेवा देश सेवा में भी अग्रणी है. इसके होनहार पुत्रों के आगे इसकी होनहार बेटियों का वर्चस्व हमेशा सर्वोपरि रहा है। जिला मण्डी के सरकाघाट के गांव समसोह की आजकल चर्चे चहुं ओर हैं। उक्त गांव से सम्बंध रखने वाली नीतू पांदी (Ñêêtú Pâñdî) आजकल हिमाचल प्रदेश के पहाड़ों की घुमावदार सड़कों पर एचआरटीसी डिपू की बस दौड़ाती हुई दिखाई देती है। वाक्य ही नीतू ने अपने गांव के साथ-साथ जिला मंडी और हिमाचल प्रदेश का नाम हर ओर रोशन किया है। अल्फा न्यूज़ इंडिया नीतू पांदी के उज्ज्वल भविष्य की मंगल कामना करते हुए उसके सुरक्षित जीवन की भी मंगल कामना करती है।