9 total views , 1 views today
चंडीगढ़ 11 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा—-अमेरिका के पेरू में जूनियर विश्व चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल और 50 मीटर में एयर पिस्टल में सिल्वर पदक मिला. इस पर भरत देश का नाम के साथ ही हरियाणा का नाम रोशन हुआ । जिला फरीदाबाद के बल्लभगढ़ पर पहुंचने पर परिवारजनों ने “कनिष्का डागर” को फूल मालाओं से लाद दिया. हरियाणा की पारम्परिक पगड़ी पहनाकर तालियों के बीच जोरदार स्वागत किया ।
