देशभक्त गौरवांवित व्यक्तित्व रतन नवल टाटा देश दुनिया को कर गये गमगीन मातम पसरा

Loading

चंडीगढ़ 09 अक्टूबर आरके विक्रमा शर्मा हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा अनिल शारदा—- देश का स्वाभिमान भारतवासियों का गौरव कर्मशील चिंतक रत्न नवल टाटा जी मुंबई के एक हस्पताल में उपचार के दौरान दिवंगत हो गये. समूचा देश ही नहीं बल्कि रत्न टाटा को करोडों विदेशी भी उनके बेमिसाल गुण और देशभक्ति के कारण दिल से सत्कार मान सम्मान करते थे और हमेशा करते रहेंगे. टाटा जी ने निजी हास्पिटल में उपचार के दौरान भौतिक संसार से आज नौ अक्टूबर को अलविदा बोल ही डाला. चारों ओर शोक की लहर फैलती चली गई. राष्ट्र शोकाकुल है.. 28 दिसम्बर 1937 को टाटा जी ने भारतभूमि पर जन्म लिया था. और भारतमाता पर सब न्यौछावर कर बुधवार 09 अक्टूबर 2024 को देवलोक के लिए प्रस्थान किया…अल्फा न्यूज इंडिया और मीडिया जंक्शन सहित ऐ आई एम ऑर्गेनाइजेशन और क्रेजी न्यूज इंडिया की ओर से रत्न नवल टाटा जी को भावपूर्ण नतमस्तक हो कृतज्ञता पूर्वक सदा नमन है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

107193

+

Visitors