चंडीगढ़ 7 सितंबर /आर विक्रमा शर्मा +अनिल शारदा प्रस्तुति —-कनाडा में पिछले कई सालों से सीनियर पत्रकार जोगिंदर बासी अपना यूट्यूबचैनल और रेडियो टोरंटो के संपादक हैं। सीनियर पत्रकार जोगिंदर वासी को जान से मारने की धमकी देने वाले कोई और नहीं है भारत के ही पजाबी खालीस्थान के समर्थक लोग हैं। खुद को पंजाब से आकर यहां खालिस्तान बताते हैं। और विदेशी धरती पर भारतीय तिरंगे को अपमानित करते हैं। देश की आन बान शान तिरंगे झंडे को पददलित करते हैं। जोगिंदर वासी ने अपने भारत और अपने पंजाब का अपमान ना सहते हुए इसका खूब विरोध किया था। बासी का कहना था कि खालिस्तानी भारत और पंजाब का अपमान करते हैं। यही विडियो यूट्यूब पर भी बनाकर लोड की थी। बासी कुछ खालिस्तानियों द्वारा तिरंगा के अपमान का शुरू से ही विरोध करते हैं। सीनियर पत्रकार जोगिंदर बासी को दुबई के फोन नंबर से जान से मार देने का धमकी भरा मैसेज मिला है। अभी तक भारत खासकर पंजाब के मीडिया संगठनों ने जोगिंदर वासी के समर्थन में कोई बयान नहीं दिया है।
