अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश : एसएसपी मोहाली

Loading

मोहाली 04 अक्टूबर अल्फा न्यूज इंडिया डेस्क– स्थानीय जिला मोहाली की पंजाब पुलिस द्वारा नशों की तस्करी के लिए जैकटों का प्रयोग करने वाले अंतरराष्ट्रीय ड्रग सिंडिकेट का पर्दाफाश करते हुए तकरीबन 1.5 किलो हेरोइन समेत 2 मुलजिम काबू करने की सफ़लता हासिल की. दीपक पारिक (एस.एस.पी) मोहाली के मुताबिक उक्त पकड़े गए मुलजिम गिरफ़्तारी से बचने के लिए हाफ स्लीव जैकटों में हेरोइन को छिपा कर करते थे तस्करी और कानून की आंखोंमें धूल झोंकते थे. ये एक जॉइंट्स कार्यवाही थी. सी आई ऐ स्टाफ ने भी अपनी शानदार भूमिका का प्रदर्शन किया.

| BreakingShots Mohali |

https://www.facebook.com/share/v/q3biudku7tBx35J2

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158125

+

Visitors