पंचकूला 01 अक्टूबर हरीश शर्मा अश्वनी शर्मा प्रस्तुति- — यह पंचकूला शहर, यहां घपले घोटालों का कहर। मौजूदा सरकार भी फालो करती पिछली सरकार। जनता सह रही तब और अब भी मार।।
तकरीबन 04.5 करोड़ रुपए का ठेका एक्ट को ठेंगा दिखा कर बिल्डिंग तक बनवा दी । ताकि स्ट्रे डॉग्स से राहत जनता को दिला पाएंगे। लेकिन यह सब कायदे-कानूनों की चिता जलाकर गैर कानूनी ढंग से किया गया । यक्ष प्रश्न है कि यह आर्थिक लाभ किसको देने के लिए साजिश की गई। हैरत तो यह है कि पंचकूला वासियों को स्ट्रे डॉग्स के काटने पर मुआवजा उपलब्ध कराने के लिए कमेटी का ही महीनों से क्यों गठन नही किया गया। हाई कोर्ट के निर्देश की भी अवहेलना की गई । अब हमें फिर मौका तो मिल गया मौजूदा तंत्र मंत्र यंत्र से छुटकारा पाने का परंतु हमें छुटकारा फिर भी नहीं मिल पाएगा। कड़वा सत्य है कि मैदान में पुराने महारथी मौजूदा महारथियों के साथ जनता को फिर धोखा देने ठगने आ खड़े हैं। पंचकूला वीडियो का यह सौभाग्य है कि विकास मंच जनता को हर गड़बड़ियां, घोटाले, घटिया क्वालिटी के काम, हीरा फेरी कर करोड़ों रुपए के गबन, करोड़ों रुपए की फिजूल खर्ची और जनता को गुमराह करते सफेदपोश और लाल फीताशाहियों के गैरकानूनी और अनैतिक कार्यों से विकास मंच पंचकूला समय-समय पर जनता को आगाह करता रहता है। बिकॉज़ मच पंचकूला के सर्वे शर्मा राकेश कुमार जी तो अपना फर्ज निभा रहे हैं पर जनता क्यों नहीं साथ निभा रही ह है। जनता मूकदर्शक बनकर पिछली सरकारों की लापरवाही और नलायकियां लूट-खसोट मौजूदा सरकार में भी देख रही है। आखिर वोटर जनता जाए तो जाए कहां? चुनाव करे तो किस समर्थ, ईमानदार व जवाबदेह जिम्मेदार नेता और प्रशासनिक शक्ति का, यहां तो हमाम में सारे ,,,,,एक ही थैली के चट्टे-बट्टे हैं। हरियाणा की पेरिस शहर पंचकूला में सड़क पर फुटपाथ और फुटपाथ पर सड़क दुनिया में आपको और कहीं देखने को मिल ही नहीं पाएगी।