भारतीय एकता मंच की कोर कमेटी के सदस्यों की बैठक संपन्न

Loading

चंडीगढ़ 29 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति — समाज की सेवा के नाम पर गठित भारतीय एकता मंच कोर कमेटी के सदस्यों की एक निजी होटल चण्डीगढ सैक्टर 35 मे अहम मीटिंग हुई। यह मीटिंग नरेंद्र जैतक कन्वीनर कम चेयरपर्सन पुनीत महाजन जनरल सेक्रेटरी कम को कन्वीनर और सुनीता ठाकुर प्रधान के प्रधानगी में हुई । मीटिंग में ट्राई सिटी चंडीगढ़ मोहाली पंचकूला में कुछ मुद्दों पर चर्चा हुई। उसमें अहम फैसले लिए गए। त्योहारों के समय प्रशासन से विनती की गई कि रेहडी फहडी वालों को शोरूम और बूथों के आगे ना बिठाया जाए। ताकि लोगों को किसी भी प्रकार की मुश्किलों का सामना न करना पड़े। प्रशासन तो रेहडी वालों की पर्ची काटकर दे देते है और रेडी वाले कहीं भी जाकर बैठ जाते हैं। प्रशासन से अनुरोध है कि उनको बैठने के लिए उचित स्थान दिया जाए। ताकि वह अपना स्टाल लगा सकें। और दुकानदारों से यह भी कहा जाए कि वह अपने दुकान के आगे किसी और को ना बैठाएं। दुकानदार ही अपनी दुकान के आगे अपना स्टाल लगाएं।
पुलिस कर्मियों को तैनात किया जाए। आजकल चोरियां और स्नैचिंग बहुत आम हो चुकी है। उनकी तरफ ध्यान दिया जाए। आज इस मीटिंग में चार सदस्यों को कुछ पद सौंपे गए। इसमें पी. के. रतन को सीनियर अकाउंट ऑफिसर, रोशन लाल भारद्वाज को सचिव संजीव महाजन को मीडिया एडवाइजर और राकेश खुराना को उप प्रधान का पद सौंपा गया। इस मीटिंग में भाग सिंह चौहान , भूपेंद्र राठौर, राकेश खुराना,ऐन.के. झींगन ,नीरज शर्मा, रोशन भारद्वाज, संजीव महाजन ,पी .के रतन ,ममता बंसल रोशन लाल शर्मा, नीरज शर्मा सब सदस्य उपस्थित थे। वर्ल्ड हॉलीडे पर पी. के रतन ने जिनका लिवर ट्रांसप्लांट किया गया है उन्होंने अंगदान के बारे में आम जनता को जागरूक किया। एन. के. झींगान ने भारत को पॉलिथीन मुक्त बनाया जाए। और पर्यावरण के बारे में सूचित किया कि आम जनता को जागरूक किया जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

154885

+

Visitors