करण पंजाबी सिंगर रैपर को मिला आइफा अवार्ड हो गयी बल्ले बल्ले

Loading

चंडीगढ़-30 सितंबर अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति–जानेमाने पंजाबी सिंगर करण औजला को नामी गिरामी आइफा awको इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (IIFA Award 2024) अवार्ड से सम्मानित किया गया । कर्ण औजला ने स्टेज पर अवार्ड लेने के बाद सबको तौबा-तौबा गाना सुनाया। बीते कल IIFA 2024 में उन्हें ये अवार्ड बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर शंकर महादेवन की ओर से दिया गया। 

करण औजला ने अपनी हैरानी व्यक्त करते हुए कहा कि मैं बुहत आश्चर्यज चकित था कि मुझे ये सम्मान मिला। इस वक्त मैं क्या महसूस कर रहा हूं, शब्दों में बयां नहीं कर पा रहा हूं। मैं सौभाग्यपूर्ण महसूस कर रहा हूं। करण ने देशी-विदेशी श्रोता सज्जनों का मुक्त कंठ से धन्यवाद किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157262

+

Visitors