नारायणगढ़ को गुरबत से निकालने का एकमात्र विकल्प “गुरपाल” सिंह

Loading

नारायणगढ़ तो आप का भविष्य में होगा अजेय गढ -हरमीत छिब्बर

नारायणगढ़ 29 सितंबर हरीश शर्मा अश्विनी शर्मा प्रस्तुति—आदमी पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता व राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने आज नारायणगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पार्टी के प्रत्याशी गुरपाल सिंह के समर्थन में एक भव्य रोड शो किया। संजय सिंह ने रोड शो में उमड़े जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा : “हरियाणा के लाल अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली और पंजाब में जनता के लिए अभूतपूर्व काम किया है । इससे परेशान होकर नरेंद्र मोदी और भाजपा ने केजरीवाल जी, मनीष सिसोदिया जी समेत हमारे‌ सभी बड़े नेताओं को जेल में डाल दिया।

जेल में तमाम यातनाओं के बावजूद केजरीवाल जी झुके नहीं उन्होंने नरेंद्र मोदी और अमित शाह की आंख में आंख डालकर कहा कि मैं हरियाणा की धरती का लाल हूं, मैं यह लड़ाई लड़ने का काम करूंगा झुकूंगा नहीं, आगे बढूंगा।

संजय सिंह ने आगे कहा , “आज हम यहां आम आदमी की आवाज़ उठाने के लिए इकट्ठा हुए हैं। हम आपके साथ हैं और आपकी समस्याओं का समाधान करने का वादा करते हैं। हमारे नेता, अरविंद केजरीवाल, ने जो 5 गारंटियाँ दी हैं, वे केवल वादे नहीं, बल्कि उन्होंने दिल्ली और पंजाब में करके दिखाया है।

उन्होंने आगे कहा, नारायणगढ़ को सभी दलों ने बर्बाद किया है। इसलिए मैं हरियाणा की जनता से कहने आया हूं कि इस बार झाड़ू चलाकर नारायणगढ़ में बदलाव ला दीजिए। आप ही के बीच से आए एक मेहनती और ईमानदार आम आदमी गुरपाल सिंह जी को मौका दीजिए और फिर क्षेत्र में बदलाव देखिए।

वहीं रोड शो में गुरपाल सिंह ने अपने चुनावी एजेंडे को साझा करते हुए कहा, ” मैं आप सभी का समर्थन चाहता हूँ ताकि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में 36 बिरादरी को साथ लेकर हम सब नारायणगढ़ को एक विकसित और खुशहाल क्षेत्र बना सकें। नशाखोरी, बेरोजगारी, अवैध माइनिंग जैसी समस्याओं को जड़ से खत्म कर सकें। किसानों, माताओं-बहनों, युवाओं के हित में काम कर सकें।

इस भव्य रोड शो में क्षेत्र के तमाम लोग शामिल हुए। उन्होंने आदमी पार्टी को नारायणगढ़ में ऐतिहासिक जीत दिलाने का संकल्प लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

157802

+

Visitors