चंडीगढ़ 28 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा:– स्थानीय सेक्टर 44 सी स्थित पीएच वैलनेस सेंटर कल रविवार 29 सितंबर यानी विश्व हृदय दिवस पर निशुल्क सेमिनार और एक दिवसीय फ्री हेल्थ चेकअप शिविर का आयोजन कर रहा है।
इस निशुल्क आयोजन के बारे में जानकारी देते हुए देते हुए मोनिका शर्मा ने अल्फा न्यूज़ इंडिया को बताया कि पूनम हरीश वैलनेस सेंटर में उक्त सेमिनार और हेल्थ चेकअप बिल्कुल निशुल्क रहेगा। हृदय के स्वास्थ्य पर संपूर्ण रूप से विस्तृत जानकारी और संबंधित प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे। हृदय दिवस पर वेलनेस सेंटर की कामना और प्रयास है कि सभी हेल्थ और हार्ट फिटनेस मंत्र लेकर जाएं। और स्वस्थ जीवन यापन करें। स्वस्थ जीवन शैली अपनाएं। उक्त सेमिनार की मीडिया कवरेज अल्फा न्यूज़ इंडिया के सौजन्य से निशुल्क की जाएगी।