बलवंत सिंह सैनी रेलवे स्टेशन टैक्सी आपरेटर एसोसिएशन का बना प्रधान

Loading

चंडीगढ़/25 सितंबर/आरके विक्रमा शर्मा+अनिल शारदा प्रस्तुति —चंडीगढ रेलवे स्टेशन टैक्सी आपरेटर एसोसिएशन के चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुए। जिसमें बलवंत सिंह सैनी को प्रधान नियुक्त किया गया । – गुरप्रीत सिंह हेपी को चेयरमैन, अमरीक सिंह को उप चेयरमैन, मनजीत कुमार को महासचिव, राजेश चोहान व ब्रजेस पांडे को सचिव नियुक्त किया गया है। इनके इलावा अरुण कुमार, गुरप्रीत लाडी व सतीश वालिया को उपप्रधान, हरभेज सिंह व सुखदेव सिंह को खजांची बनाया गया है।

कार्यकारिणी सदस्यों मे जगजीत सिंह, गोपाल कृष्ण, अशोक कुमार, अवतार सिंह, राजु व निर्मल सिंह नियुक्त किए गए जबकि बलबीर सिंह, सतींदर सिंह, गुरदीप सिंह, संदीप कुमार लवली व गुरप्रीत सिंह को सलाहकार बनाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

158732

+

Visitors