![]()
मुम्बई 25 सितंबर अरुण कौशिक– लेबनान में अब स्थानीय आम लोगों ने हिज्बबुलाह के आतंकियों के खिलाफ बगावत कर दिया, स्थानीय लोग हिज़्बुल्लाह आतंकवादियों की पिटाई कर रहे हैं जो इन गांवों से इज़राइल में रॉकेट लॉन्च करने के लिए उनके गांवों में प्रवेश कर रहे हैं। ग्रामीणों को पता है कि जवाब में उनके गांवों पर इजराइल एयरस्ट्राइक करेगा और नेस्तनाबूद करके ही दम लेगा. जल्दी ही यह हमास के काफिरों को काफिर ही जमींदज करेंगे.मंगल वार को इजराइल ने हमास को गर्क कर देने की खुशखबरी दुनिया को दी. भारत का सच्चा मित्र इजराइल है


