चंडीगढ़ 25 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति—फ्रांस के दूतावास, भारत में फ्रेंच संस्थान (IFI) और एलायंस फ्रांसेसे डे चंडीगढ़ द्वारा एलांते मॉल के सहयोग से प्रस्तुत किया जायगा। 35 मिनट का यह प्रदर्शन एलांते मॉल के प्रांगण में 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे और रात 8 बजे दो बार होगा। कला और कलाबाजी के इस अविस्मरणीय अनुभव को न चूकें!
ग्रैटे सिएल द्वारा मंत्रमुग्ध कर देने वाले RoZéO का अनुभव करें, यह एक शानदार हवाई और कलाबाज़ी प्रदर्शन है जो गुरुत्वाकर्षण को चुनौती देता है। पेरिस ओलंपिक उद्घाटन समारोह के दौरान दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने वाले प्रतिभाशाली कलाकारों की विशेषता वाला यह लुभावने शो आपके ऊपर आसमान में दिखाई देगा!. यह जानकारी शिल्पी जी ने अल्फा न्यूज इंडिया को उपलब्ध करवाई है.