सिटी ग्रीन में दीमक चूहों आवारा कुत्तों का आतंक निगम और प्रशासन के सिर चढ़कर बोल रहा

Loading

*चंडीगढ़: 25 सितंबर आर “विक्रमा” शर्मा/अनिल शारदा:–स्थानीय समूचे सेक्टर 47 में दीमक के साथ ही चूहों का आतंक भी नगर निगम और चंडीगढ़ प्रशासन के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों की लापरवाही और ड्यूटी के प्रति उदासीनता की पोल खोलता है. सिटी ब्यूटीफुल पहले आवारा पालतू और दुधारू गाय भैंसें आदि पशुओं और आवारा बिल्लियों कुत्तों के लिए प्रख्यात था.

अब शहर भर के साथ सेक्टर 47 चूहों ने भी आतंक मचा रखा है।सेक्टर 47 से “समाज सेवी” बलविंदर सिंह ने अल्फा न्यूज इंडिया को बताया कि सेक्टर 47 के वाशिंदों की चूहों ने परेशान करके नाक में दम कर रखा है. चूहों ने पार्कों के साथ साथ लोगो के घरों तक को खोद खोद कर खोखला बना दिया ll दीमक और चूहे सिटी ग्रीन ब्यूटीफुल के लिए अभिशाप बन चुके हैं. और तो और घरों के अंदर तक अपनी बिल तक बना चुके हैं. जिससे आम लोगों और दुकानदारों को बहुत परेशानी और आर्थिक नुकसान उठाना मजबूरी बन चुकी है।

नगर निगम और स्थानीय प्रशासन इस समस्या की ओर से मुँह फेरे हुए हैं. बल्ली ने आगे बताया कि बेशुमार चूहों के कारण पार्कों के साथ ही घरों में जहरीले सांपों की भी आम हो गयी है. घरों, पार्कों में कई बार चूहों की बिलों के पास सांपों को ताक लगाए बैठे आम ही देखा जाता है. भयभीत अभिभावकों ने अपने बच्चो को घरों के आसपास और पार्कों आदि में खेलने से परहेज कर रहे हैं। चूहों दीमक छिपकलियां आवारा कुत्तों मवेशियों ने नागरिकों की नाक में दम कर रखा है. प्रशासन और नगर निगम कब तक उदासीनता के चलते किसी जान लेवा हादसे की बाट जोह रहा है. बचपन और पचपन घरों में कैद होकर रहने को विवश हैं. दुकानदारों ने भी अनेकों बार होहल्ला किया पर मूक बधिर निगम और प्रशासन बेशर्मी की हँसी हंस कर अपनी जवाबदेही और कानूनन और नैतिक जिम्मेदारी से कब तक बचता रहेगाll

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160487

+

Visitors