चंडीगढ़ 24 सितंबर अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति 👆👆👆इसराइल ने इतना शानदार टेक्नोलॉजी विकसित कर दिया कि अपने एक ड्रोन के द्वारा उसने पूरे लेबनान का एक स्कैनिंग किया इसमें उसे पता चल गया कि कहां-कहां सुरंग बनी है कहां-कहां रॉकेट के भंडार रखे हैं
और उसके बाद उन सभी ठिकानों पर जोरदार बमबारी किया
यह देखिए लेबनान का एक घर जो आपको एक साधारण घर लग रहा होगा लेकिन यहां किस तरह से हजारों रॉकेट एक के बाद एक फटने लगे
हिज्बुल्लाह ने रिहाईशी इलाकों में, अस्पताल में, स्कूलों में अपने हथियार डिपो बना रखे हैं लेकिन इसराइल ने टेक्नोलॉजी के माध्यम से पूरा स्कैन कर लिया
आज इजरायल की भीषण बमबारी में लेबनान में हिजबुल्ला के 183 लड़ाके मारे गए और उनके तमाम हथियार डिपो को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया गया
*हमास के नए चीफ सिनवार का भी हो गया खात्मा! IDF के हमले में मारे जाने की आशंका,
_इजरायल ने गाजा को खंडहर में तबदील कर दिया है। सैकड़ों हमास लड़ाकों को मौत की नींद सुला चुकी इजरायली सेना ,,ll