कल चंडीगढ़ की पहली प्रचार यात्रा पर आये निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज की हजूरी में यहां सैक्टर 15 में स्थित संत निरंकारी सत्संग भवन में एक जोड़ी जिसमें वर कुलविंदर सिंह सपुत्र स्वर्गीय श्री बलबीर सिंह जो कि चंडीगढ़ के सेवादल की युनिट नंबर 393 के सेवादल सदस्य हैं और वधु कुमारी नम्रता सपुत्री श्री सुरेश कुमार थे जो कि मोहाली सेवादल यूनिट नंबर 168 की सेवादल सदस्य है, इन दोनों का विवाह बहुत ही साधारण तरीके से सम्पन्न हुआ ।
इस विवाह में विशेष बात यह थी की इन दोनों परिवारों ने जात-पात, उंच-नीच के भेदभाव से ऊपर उठ कर बहुत ही साधारण तरीके से गृहस्थ में प्रवेश किया । विवाह के समय वर वधु दोनों ने ही सेवादल की वर्दी डाल रखी थी और वहां सेवा कर रहे थे वहीं हो रहे सत्संग में ही निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज ने अपने कर कमलों द्वारा सुहाग चुनरी ओढा कर नवविवहित जोड़ी को आशीर्वाद दिया ।
इस साधारण रीति में पारम्परिक जयमाला के साथ निरंकारी शादी का विशेष चिन्ह सांझा-हार भी जोड़े को पहनाया गया। गीतकारांे ने खुशियां भरे गीत गाये और निरंकारी सतगुरु माता सविंदर हरदेव जी महाराज ने आशीर्वाद के रूप में जोडें पर पुष्प-वर्षा भी की। उनके साथ-साथ वहां उपस्थित साधसंगत व सगे सम्बन्धियों ने भी पुष्प-वर्षा की। इस शादी में ना ही कोई दहेज न कोई बैंड बाजे वाले थे ।