‘चीन के जांबाज’ को “चीन के खेल” में ही हरा दिया “भारत” के ‘उत्तराखंड’ के “जाबांज शेर” ने

Loading

चंडीगढ़ 22 सितंबर आरके विक्रमा शर्मा अनिल शारदा प्रस्तुति–चीन को चीन के खेल में ही हरा दिया भारत के जाबांज शेर ने तो देश विदेश खुशी और हैरत में डूब गया. —उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग के एक छोटे से गांव का साधारण युवक, जिसने अपनी मेहनत और हिम्मत से वह कर दिखाया जो किसी ने सोचा भी नहीं था—हम बात कर रहे हैं अंगद बिष्ट की, जिन्होंने चीन में आयोजित सबसे खतरनाक फाइट, MMA (मिक्स्ड मार्शल आर्ट्स) के मुकाबले में भारत का परचम लहराया। 💥 अंगद, जो कभी अपने गांव की गलियों में दौड़ते थे, आज दुनिया के सबसे खतरनाक रिंग में अपना लोहा मनवा रहे हैं। चीन की जमीन पर हुए फ्लाईवेट कैटेगरी के इस मुकाबले में उन्होंने फिलीपींस के जॉन अल्मांजा को हराते हुए सेमीफाइनल में जगह बना ली। 🥋vrअंगद की इस शानदार जीत ने न सिर्फ उन्हें एक चैंपियन बनाया, बल्कि पूरे देश को गर्व से भर दिया। उनकी जीत इतनी प्रभावशाली थी कि रेफरी को उन्हें टेक्निकल नॉकआउट (TKO) के जरिए विजेता घोषित करना पड़ा।

यह जीत महज एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक साधारण युवक का असाधारण बन जाने की कहानी है। 🌟vrरुद्रप्रयाग के इस छोटे से गांव में जन्मे अंगद के पास बड़े सपने थे। उनके पिता, जो एक साधारण किसान हैं, ने शायद कभी नहीं सोचा था कि उनका बेटा एक दिन अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करेगा। अंगद ने अपनी शुरुआती ट्रेनिंग देहरादून में की और अब उनका खुद का ट्रेनिंग सेंटर भी है, जहां वह अन्य युवाओं को भी प्रेरित कर रहे हैं। 🏋️‍♂️vrअब उनकी नजरें सेमीफाइनल पर टिकी हैं, जहां उनका सामना कोरिया के दिग्गज रेसलर चाई डोंग से होगा। यह मुकाबला आसान नहीं होगा, लेकिन अंगद का आत्मविश्वास और तैयारी बता रही है कि वह किसी भी चुनौती के लिए तैयार हैं। 🔥vrअंगद बिष्ट का यह सफर हर उस युवा के लिए एक प्रेरणा है, जो अपने सपनों को साकार करने की हिम्मत रखता है। उन्होंने साबित कर दिया है कि चाहे आप कहीं से भी आएं, अगर आपके इरादे मजबूत हैं, तो आप दुनिया के किसी भी कोने में अपना नाम रोशन कर सकते हैं। 🙌thnx ( Harish Chander Sharma).

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

160293

+

Visitors