चड़ीगढ़ ; 13 अक्टूबर ; आरके “विक्रमा” शर्मा /एनके धीमान ;—सिटी ब्यूटीफुल भले ही चाचा नेहरू के सपने का साकार स्वरूप है पर आज भले ही चंडीगढ़ सिटी देश के एक सौ स्मार्ट सिटीज में स्थान बनाने में दूसरी मर्तबा सफल रही थी पर इसकी अव्यवस्था इसको विश्व के नक्शे पर अव्वल स्थान दिलाने के सपनों को चकनाचूर करती है ! हिन्द संग्राम परिषद [रजि] चंडीगढ़ के पदाधिकारी के मुताबिक चंडीगढ़ को पहली सूचि में देश की स्मार्ट सिटी पैनल में कोई स्थान नहीं मिला था ! हालाँकि चंडीगढ़ प्रशासन ने इसकी प्रपोजल को सटीक बनाने के खूब पैसा और पसीना बहाया था ! पर स्मार्ट सिटी की लिस्ट में इनरोलमेंट तो दूसरी सूचि में बन पड़ा था ! तब शहर के वाशिंदों को उम्मीद जगी थी कि आधुनिक शहर अब बुनियादी जरूरतों के जखीरे से लबरेज होगी ! पर शहर में पसरी नीरसता अव्यवस्था अनियमिताएं जगह जगह गन्दगी पार्कों में बैठे बर्गलर पोजों में कमसिन लड़के लड़कियों के जोड़े धार्मिक स्थलों के पछवाड़े नशे के गुब्बार छोड़ते नशेड़ी और होटलों में पसरी लूटखसूट पुलिस की सक्रियता को खुला चैलेन्ज देती है !
अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज अनुदेशिका के मुताबिक शहर में स्मार्ट सिटी का टैग कहाँ सुरक्षित और सजावट के नाते टाँगे,ये सोचते ही दिमाग के साथ सिटी को मिले स्मार्ट सिटी अवार्ड में स्थान देना ही खुद में चुनौती है ! सेक्टर 34 फर्नीचर मार्किट खूब रेलमपेल वाली रषेड़ मार्किट के नाते जानी जाती है ! नगरनिगम उक्त मार्किट में क्यों सफाई नहीं नियमित करवाता ये तो सफाई कर्मचारी और उनके बड़े आका ही जानते होंगे ! मार्किट में एमसी इंस्पेक्टर्स की मुस्तैदी उनकी कमीज की दोनों जेबें मुंह फूला कर बखान कर देती हैं ! व्यस्तम मार्किटों में अग्रणी मार्किट में एटीएम की अच्छी व्यवस्था है ! सार्वजनिक शौचालय भी दुरुस्त कंडीशन्स में हैं ! पर मार्किट में सेक्टर का एकल पोस्ट ऑफिस अपनी दयनीय दशा पर आंसू बहाता है ! सीनियर सिटीजन्स के लिए बैठने की रैम्प की बुनियादी सहूलियतों का अभाव प्रशासन और नगरनिगम सहित समाजसेवी संस्थाओं की सजगता की खोखली पोल खोलती है ! स्मार्ट सिटी के अवार्ड पर उक्त पोस्ट ऑफिस की विंडो पर घण्टों घण्टों खड़े बुजुर्ग और उम्रदराज महिलाएं देखना भी नहीं गवारा नहीं करती हैं ! प्रशासन और पोस्ट एंड टेलीग्राफ विभाग इस ओर विशेष तवाज्जो देगा ऐसी अल्फा न्यूज़ इंडिया की पहल व् गुजारिश है ! हमारा मकसद स्मार्ट सिटी की दहलीज पर खड़े मुस्कराते शहर की खूबसूरती को दाग नहीं लगने देना है ! गौर तलब है कि उक्त सेक्टर में समाज के हर तरह के व्यवसाय, नौकरीपेशा, व्यवसायी व् डॉक्टर्स और एडवोकेट्स, पुलिस अफसर और बड़े बड़े सरकारी विभाग,एजुकेशनल इंस्टीच्यूट्स आदि स्थापित हैं ! ऐसे में उक्त पोस्ट ऑफिस एक अनार______बीमार जैसा हीरो साबित हो रहा है पर अव्यवस्था और बुनियादी सहूलियतों के आभाव अखरते हैं ! अदिति कलाकृति हब ऑफ़ हॉबीज की प्रिंसिपल आर्टिस्ट और संचालिका ने कहा कि जल्दी ही इस मार्फ़त मांग पत्र अख़बारों के जरिये प्रशासक और उपायुक्त और नगर निगम कमिश्नर आदि को प्रेषित किये जायेंगे ! और पोस्ट ऑफिस में बेहतरीन बैठने की व्यवस्था और पिने का स्वच्छ जल आदि की व्यस्था उपलब्ध होगी !