15 total views , 1 views today
चंडीगढ़ नई दिल्ली 21 सितंबर अल्फा न्यूज़ इंडिया ब्यूरो —दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र देश भारत के सर्वोच्च न्यायालय यानी सुप्रीम कोर्ट का आधिकारिक यूट्यूब चैनल हैक हो गया है। चैनल Newsoffice पर क्रिप्टोकरेंसी एक्सआरपी का ऐड वीडियो शो कर रहा है। शीर्ष अदालत संवैधानिक पीठों के समक्ष सूचीबद्ध मामलों और जनहित से जुड़े मामलों की सुनवाई का लाइव स्ट्रीम करने के लिए यूट्यूब चैनल का उपयोग करती है। न्याय की सर्वोच्च संस्थ सर्वोच्च न्यायलय का अपना यूट्यूब चैनल की हैकिंग से हर कोई हैरान है।
