चंडीगढ़ 20 सितंबर रोशन लाल शर्मा/ अनिल शारदा प्रस्तुति– इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम इंडिया के कैप्टन कपिलदेव ने पंजाबी भाषा में बनी फिल्म जहान क़िला को फिल्म की स्टार कास्ट और दर्शकों की बड़ी तादाद में उपस्थिति में रिलीज किया. आजके मुख्य मेहमानों में शुमार विशेष अतिथि – कपिल देव (भारतीय क्रिकेटर) और जहान क़िला फिल्म की स्टारकास्ट जोबनप्रीत सिंह गुरबानी गिल जशन कोहली जीत सिंह आकाशदीप सिंह हरप्रीत सिंह अभिषेक संदीप औलख* के बीच रिलीज किया. कपिलदेव ने समूचे फ़िल्मी दलबल को हार्दिक बधाई देते हुए जहान क़िला फिल्म की अपार सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं.
