9 total views , 1 views today
पंचकूला17 सितंबर अल्फा न्यूज इंडिया प्रस्तुति— हरियाणा में जिला पंचकूला में आर्मी जवानों का सामान चोरी करन वाले आरोपी को चंडीगढ़ जीआरपी ने चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम राकेश कुमार उर्फ फौजी (51 साल) है जोकि पंजाब के संगरूर जिला का रहने वाला है। जीआरपी ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
सोमवार को जीआरपी के अधिकारी गश्त करते हुए चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन प्लेट फार्म नंबर-1 के वेटिंग हॉल के समीप एक व्यक्ति फौजी की वर्दी में कई बैग और सूटकेस के साथ बैठा हुआ दिखाई दिया। पुलिस ने व्यक्ति को काबू कर पूछताछ की और अपना आई कार्ड दिखाने को कहा। वह आई कार्ड दिखाने में आना कानी करने लगा और आई कार्ड पेश नहीं कर सका। पुलिस ने बैग और सूटकेस की जांच की तो उसके अंदर से कपड़े, तीन मोबाइल, 42 हजार 500 रुपए कैश और अन्य सामान बरामद हुए। जीआरपी ने सामान जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।